EMERGENCY 🦺DECLARED
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रोविंस के लॉस एंजिल्स और हॉलीवुड हिल्स में लगी ख़ौफनाक दिल दहला देने वाली आग ने कहर बरपाया है।
वॉशिंगटन, (Shah Times International News)। लॉस एंजिल्स को हॉलीवुड फ़िल्म स्टार्स और सेलिब्रिटीस का घर माना जाता है। ऐसे में हॉलीवुड के लिए भी इसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आग की वजह से हजारों लोगों को अपने घर और दुकानें छोड़नी पड़ी हैं। खराब हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन निवासम ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रोविंस के लॉस एंजिल्स और हॉलीवुड हिल्स में लगी ख़ौफनाक दिल दहला देने वाली आग ने कहर बरपाया है। आग में अब तक कम से कम पांच लोगों की जान जा चुकी है और 1,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं।
लॉस एंजिल्स की आग को तेज हवाओं ने और ज्यादा भड़का दिया है। मंगलवार को शुरू हुई आग 112 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण बेकाबू हो गई। इससे फायरफाइटर्स के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हवाओं के कारण हवाई जहाजों से आग बुझाना मुश्किल हो गया। ऐसे में मंगलवार को इसे रोक दिया गया और बुधवार सुबह हवाई जहाजों ने फिर से आग बुझाने का काम शुरू किया है। हेलीकॉप्टर से पानी और आग बुझाने वाले केमिकल गिराए जा रहे हैं।
एक्यूवेदर के मुताबिक, आग से 52 से 57 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सबसे ज़्यादा नुकसान पैसिफ़िक पैलिसेड्स में हुआ है। इसे लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग कहा जा रहा है। इसने नवंबर 2008 की सेयर फायर को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें स्लेमर में 604 इमारतें जलकर खाक हो गई थीं। इस आग में एक हज़ार से ज़्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं।
इस आग की चपेट में हॉलीवुड हिल्स का इलाका भी आ रहा है। आग साइन जैसी मशहूर जगह के पास तक पहुंच गई है। इससे हॉलीवुड को भारी नुकसान होने की अंदेशा है।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन निवासम ने बताया कि 1,400 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। लॉस एंजिल्स के फायर डिपार्टमेंट ने सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया है।
इससे लोगों में दहशत फैल गई है। कुछ लोगों ने बताया कि लॉस एंजिल्स के कई हिस्सों से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। आग की भयावहता को दिखाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के वजह की जांच अभी भी जारी है।
A horrific fire broke out in Los Angeles, America, houses of Hollywood celebrities burnt to ashes