इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री में मारपीट, अधेड़ ग्रामीण की मौत

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पुलिस घटना की जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर(काजी अमजद अली)। अलीगाँव (Aligaon) की आबादी से बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित इंटरलॉकिंग फैक्ट्री (Interlocking factory) में सोये हुए अधेड़ ग्रामीण के साथ हुई मारपीट के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।मेडिकल जांच के बाद घायल को घर ले आया गया। तबियत बिगड़ने पर घायल को पुनः चिकित्सक के पास ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से की कार्रवाई की माँग । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोपा क्षेत्र के गाँव बहुपुरा का है। जहाँ 65 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह अपने 85 वर्षीय पिता भोपाल सँग गाँव से बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी में सोया हुआ था। इसी इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी (Interlocking tiles factory) के परिसर में आटा चक्की भी है। वीरेन्द्र सिंह (Virendra Singh) के साथ मारपीट की गयी शोर की आवाज़ सुनकर पड़ोसी उधर दौड़े तो आरोपी फरार हो गए ।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

घायल वीरेंद्र को उपचार के लिये जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा घायल के मेडिकल टेस्ट किये गये। परिजन घायल को घर ले आये तथा मेडिकल रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा करने लगे। अगली सुबह वीरेन्द्र की तबियत अचानक तेजी से बिगड़ गई। तभी वीरेन्द्र को चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। वीरेन्द्र की मारपीट कर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया तथा पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस ने वीरेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया व घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में तहरीर आने के बाद तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

विरेन्द्र की मौत के बाद गाँव मे दहशत का माहौल है।मृतक वीरेंद्र का पुत्र अमित कुमार हत्या के आरोप में जेल में बन्द है।कई वर्ष पूर्व गाँव मे युवती की गोली मारकर हत्या की गयी थी हत्या का आरोप मृतक सुरेन्द्र के पुत्र अमित पर लगाया गया था। अमित की चाची पिछली योजना में गाँव की ग्राम प्रधान थी।

मृतक की पत्नी राजेश देवी ने बताया कि कई दिन पहले भी उसके पति के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट की की गयी थी। उसके पति की मारपीट कर हत्या की गयी है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here