पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की शुरू
लुधियाना,(राजकुमार शर्मा) । लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में कैश वैन कम्पनी के ऑफिस से करीब 7 करोड़ कैश की से लूट हो गयी ।मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिधु ने बताया कि राजगुरु नगर में सीएमएस सिक्युरिटी कम्पनी का ऑफिस है जहाँ कम्पनी का कैश रहता है व 15-16 वैन यहाँ रहती है। कम्पनी के स्टाफ के अनुसार रात को करीब 1 डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद लोग घुस आए व वहॉं मौजूद स्टाफ को बंदी बना लिया। पुलिस कमिश्नर के अनुसार आफिस के स्टाफ के अनुसार मौके पर 10 करोड़ से अधिक का कैश था। लुटेरे करीब एक 2 अढ़ाई घँटे रहे और करोड़ों की नगदी ले गए। अभी तक बाकी बचा कैश 3 करोड़ से अधिक पड़ा है और अभी गिनती जारी है। 7 करोड़ या उससे कुछ कम के उनके द्वारा ले जाने की आशंका है। यह बात सामने आई है कि सारा कैश चेस्ट में न होकर बाहर ही पड़ा था जो कि कम्पनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल, पुलिस की प्राथमिकता लुटेरों को काबू करने की है। पुलिस को दाखा एरिया से वैन बरामद हुई है जिसमें वेपन भी मिले है। लुटेरों को जल्द काबू करके बाकी खुलासे किए जाएगा।
मौकेपर पहुंचे एडीसीपी शुभम अग्रवाल आईपीएस ने बताया कि पुलिस को आज सुबह 7 बजे इस बारे में सूचना मिली। मौके पर जानकारी हासिल करने के बाद वेरीफाई करने के बाद ही सही बताया सकेगा कि क्या हुआ और कितने लोग, हथियार या कितना कैश था। यह पूछे जाने पर कि क्या कैश वैन ही लुटेरे ले गए ऐसी बातें सामने आई है तो एडीसीपी बोले अभी सब बातें जांची जा रही है। यह बैंकों के कैश से सबंधित कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस है, मौके पर इमारत में कैश वैन खड़ी होती है। यह भी बातें सामने आ रही है कि वैन में भारी गिनती में कैश था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।