
इजराइल गाजा जंग
गाजा । फिलिस्तीन और इजरायल (Palestine and Israel) के बीच जंग के शुरुआती दिनों से अब तक करीब 61 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है।
कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) ने अपने बयान में कहा “एक दिसंबर तक सीपीजे की प्रारंभिक जांच से पता चला कि सात अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए 16 हजार से अधिक लोगों में करीब 61 पत्रकार और मीडियाकर्मी शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गाजा और वेस्ट बैंक (Gaza and West Bank) में लगभग 14,800 फिलिस्तीनी मौतें और इजरायल में 1,200 मौतें हुयी।”
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मौत के लिए संघर्ष का सबसे भयानक दिन सात अक्टूबर था, जिसमें छह पत्रकार मारे गए थे और दूसरा सबसे घातक दिन 18 नवंबर को था, जिसमें पांच पत्रकार मारे गए।