40 दिन अमेजन के भयानक जंगल में भटकते रहे 4 बच्चे, दादी के नुस्खों से बची जान

एक मई को अमेजन के जंगल में प्लेन हुआ था क्रैश, सेना ने किया रेस्क्यू

13 साल की बच्ची 3 छोटे छोटे भाइयों को पौधों की जड़ें-बीज खिलाती रही

Written by Nasir Rana

कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं उन पर किसी न किसी रूप में ईश्वर की मेहर बनी रहती है, तभी तो बच्चे कभी कभार विषम परिस्थितियों में भी पडकर सही सलामत बाहर निकल आते हैं। ऐसा ही एक चमत्कार हुआ है कोलंबिया अमेजन के जंगलों में जहां पर एक 13 साल की बच्ची अपने तीन छोटे भाइयों के साथ 40 दिन तक खतरनाक जंगलों में भटकती रही गौरतलब है कि 1 मई को
अमेजन के जंगल (Amazon Forest) में प्लेन क्रैश हो गया था उस हादसे में ये बच्चे किसी तरह बच गए थे।


कोलंबिया के अमेजन जंगलों में शुक्रवार को 40 दिन बाद 4 बच्चों रेस्क्यू किया गया था। शनिवार को जब ये बच्चे अपने दादा-दादी से मिले तो उन्होंने बताया कि कैसे 13 साल की बच्ची लेस्ली ने अपने 3 भाई, जो 9, 4 और 1 साल के थे, उनकी देखभाल की। लेस्ली की दादी ने कहा कि उनकी पोती बालों में लगाने वाले रिबन की मदद से कैंप बनाती थी।


दरअसल, ये बच्ची अकसर अपने घर में आंटी और छोटे भाई के साथ एक सर्वाइवल गेम खेलती थी। यहीं से उसने कैंप बनाना सीखा था। बच्चों की आंटी ने बताया कि लेस्ली को फलों के बारे में काफी जानकारी थी। अमेजन जंगलों के पास ही घर होने से उसे पता था कि कौन से फल खाए जा सकते हैं और कौन से जहरीले होते हैं। इसी से बच्चे 40 दिन तक फल, बीज, जड़ों और पेड़ों को खाकर जिंदा रहे।
दादी फातिमा बोली- मदर अर्थ ने मेरे बच्चों को बचाया
बच्चों से मिलने के बाद उनकी दादी फातिमा वेलेंशिया ने कहा- मदर अर्थ ने मेरे बच्चों की देखभाल की। मैं हमेशा आभारी रहूंगी। उन्होंने बताया कि जब भी बच्चों की मां काम पर जाती थी, तब लेस्ली ही अपने भाइयों की देखभाल करती थी। इसी से उन्हें जंगल में भी जिंदा रहने में मदद मिली।
राष्ट्रपति गुस्तावो ने बच्चों और रेस्क्यू टीम से मुलाकात की
रेस्क्यू के बाद सभी बच्चों को बोगोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बच्चों, डॉक्टर्स और रेस्क्यू टीम से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने जवानों को अमेजन के जंगलों से बच्चों को सुरक्षित बचाने पर बधाई दी। ये परिवार गुआनानो समुदाय से है। इसी समुदाय के व्यक्ति ने बताया- इन बच्चों को उनकी दादी ने पाल-पोसकर बड़ा है। इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों के साथ जो-जो सीखा वो जंगल में उनके काम आया।


बच्चो के मिलने पर सेना का कोड-वर्ड था ‘चमत्कार’
शुक्रवार को सेना के जवानों को जंगल में जैसे ही बच्चे मिले वो मिरेकल यानी चमत्कार, चमत्कार चिल्लाने लगे। इसी शब्द को मिलिट्री ने बच्चे मिलने पर कोड की तरह इस्तेमाल करने को कहा था। इसके बाद जवानों ने उन्हें कुछ खाने-पीने की चीजें दी। फिर बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया और वहां से सीधा अस्पताल पहुंचाया गया।
सबसे पहले राष्ट्रपति को सूचना दी गई।
उन्होंने कहा- ये ऐतिहासिक पल है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये पूरे देश के लिए जश्न मनाने का दिन है। बच्चे 40 दिन तक खुद उस जंगल में जिंदा रहे। ये पूरी दुनिया के लिए मुश्किल परिस्थिति में सर्वाइवल का सबसे बड़ा उदाहरण है।
एक मई को अमेजन जंगल में हुआ था प्लेन क्रैश
दरअसल 1 मई को अमेजन के जंगल में सेसना 206 प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें इन बच्चों की मां भी शामिल थी। 16 दिन बाद प्लेन का मलबा बरामद हुआ था, लेकिन तब बच्चे वहां से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलंबिया सरकार और मिलिट्री ने बच्चों के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन होप शुरू किया था। सेना को जंगल में मिली थी दूध की बोतल, बच्चों के पैरों के निशान कोलंबिया की सेना को 40 दिन बाद 9 जून को बच्चे मिले। इनकी उम्र 13, 9, 4 और 1 साल है। रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त जवानों को जंगल में कैंची, दूध की बोतल, हेयर-टाई और टेम्पररी शेल्टर मिला था। उन्हें दादी की आवाज में एक रिकॉर्डेड मैसेज भी सुनाया गया था, जिससे बच्चे एक जगह रुक जाएं या कोई सिग्नल दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here