मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी के बाद हुई बरसात के कारण मकान की छत गिरने से दो की दर्दनाक मौत तीन घायल हो गए। नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर (Nasirpur) में बरसाती बारिश के कारण मकान की छत गिरने से दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई है वही तीन लोग घायल बताए जा रहें हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस व आस पास के लोगों ने ज़िला अस्पताल भर्ती कराया है जहा उनका उपचार जारी है
उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर में बारिश के चलते कच्ची छत गिरने से मलबे के नीचे परिवार के 05 सदस्य दब गए। हादसे में 02 किशोरों की मौत हो गई जबकि एक बालिका सहित 03 लोग घायल हो गए। गांव वालों ने मलबे में दबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर में सुबह होते ही बड़ा हादसा हुआ। देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते रेहड़ा चलाने वाले 50 वर्षीय इदरीश के घर की छत ढह गई। घर में सो रहे इदरीश सहित परिवार के 5 सदस्य मलबे के नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव वाले मदद के लिए पहुंचे। मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मलबे के नीचे दबने से इदरीश के 13 वर्षीय पुत्र ओवैस और घर पर आए रिश्तेदार 15 वर्षीय अर्सलान पुत्र अफसर निवासी बाखर नगर की मौत हो गई जबकि इदरीश और उसकी 12 वर्षीय बेटी करीम तथा 17 वर्षीय पुत्र समीर का उपचार चल रहा है। हादसे में मरने वालों में उवैस पुत्र इदरीस एसडी इंटर कॉलेज में कक्षा 09 का स्टूडेंट था जबकि मृतक अर्सलान पुत्र अफसर घायल इदरीश का भांजा लगता है। बाखरनगर का रहने वाला है और अपने मामा के घर रह कर टाइल्स पत्थर लगाने का काम सीख रहा था। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है।