बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर बड़ा नक्सल विरोधी अभियान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के दरमियान मुठभेड़ में 17 नक्सली को मौत के घाट उतार दिया। 12 शव बरामद, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
बीजापुर,(Shah Times) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली को मौत के घाट उतार दिया यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई और अब समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों की टीम ने घटनास्थल से लौटने के दौरान 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
मुठभेड़ पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में हुई, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है। इस बड़े ऑपरेशन में 1100 से अधिक सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के डीआरजी जवानों के साथ कोबरा बटालियन के सीआरपीएफ जवानों का भी सहयोग रहा।
यह अभियान तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया था। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की।
#Chhattisgarh #Naxalite_encounter #Bijapur #Security Forces #DRG #CRPF #Anti-Naxal_Operation
#छत्तीसगढ़ #नक्सली_मुठभेड़ #बीजापुर #सुरक्षाबल #डीआरजी #सीआरपीएफ #नक्सल_विरोधी_अभियान