भाजपा को मिलकर घेरेंगेे 15 विपक्षी दल


पटना में बैठक के दौरान सभी ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान



पटना (Shah Times) । पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग में ढाई घंटे चली। बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है। पार्टियों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली मीटिंग सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा, कौन कहां से, कैसे लड़ेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया है। पटना से ही जनआंदोलन शुरू होता है। दिल्ली में कई बार मीटिंग हुई, लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की मीटिंग में तीन चीजें क्लियर हुई। पहली, हम एक हैं। दूसरी, हम एक साथ लड़ेंगे। तीसरी, जो भी पाॅलिटिकल एजेंडा भाजपा लाए, हम लोग साथ मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में अपना खून बहाना पड़ा तो बहाएंगे। आज इतिहास का बड़ा दिन है।


अध्यादेश पर कांग्रेस रुख साफ करे नहीं, तो किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगेः केजरीवाल
प्रेस कांफ्रेंस से पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पहुंचकर ‘आप’ ने स्टेटमेंट जारी कर कांग्रेस को केंद्र सरकार के अध्यादेश पर अपना रुख साफ करने को कहा है। पार्टी ने कहा कि जब तक कांग्रेस अपना रुख साफ नहीं करती तब तक आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होगी। बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार के काले अध्यादेश को हराना बहुत जरूरी है।
पटना की बैठक में शामिल 15 दलों में से 12 दलों का प्रतिनिध्त्वि राज्यसभा से है। कांग्रेस को छोड़कर सभी 11 दलों ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर आप का समर्थन किया है। सभी 11 दलों ने यह कहा कि वे राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे।
बैठक में शामिल रही पार्टियां
जदयू, राजद, आप, डीएमके, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) , पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस, शिवसेना ( ठाकरे गुट) सपा, जेएमएम और एनसीपीए ।
बैठक में तमिलनाडु के सीएम और डीएमके के नेता एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्रीऔर आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, लेफ्ट से डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती। कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रीया सुले, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राऊत, जेएमएम के हेमंत सोरेन, बिहार से जदयू से नीतीश कुमार, संजय झा, ललन सिंह और राजद के तेजस्वी यादव और लालू यादव शामिल रहे।
इन मुद्दों पर बात हुई
पटना। हर सीट पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का एक प्रत्याशी, भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंध्न का नाम, काॅमन मिनिमम प्रोग्राम, सीटों के बंटवारे का फाॅर्मूला, इसके अलावा, दिल्ली अध्यादेश भी शामिल रहा।
उमर ने धारा 370 हटाने पर ‘आप’ के रुख पर आश्चर्य जताया
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। वहीं, सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।
ओवैसी ने विपक्षी एकता बैठक में शामिल दलों पर सवाल उठाए
नई दिल्ली। विपक्षी एकता बैठक पर एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए है, दिल्ली के सीएम हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर भाजपा का समर्थन किया था। नीतीश कुमार हैं, जो एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं। हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बनें, लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकाॅर्ड क्या है, कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
राहुल को लालू की सलाह
महात्मा जी अब शादी करिए हम बारात में चलेंगे आपकी मम्मी भी कहती हैं, इनकी शादी कराइए
पटना। पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने राहुल से कहा कि महात्मा जी शादी तो करिए। दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। हमारी बात मानिए शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है, शादी आप लोग करवाइए। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए हम लोग बारात में चलेंगे। पक्का करना पड़ेगा। आपकी उम्र कहां बीती है। दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए। नीतीश जी की यह राय है, दाढ़ी छोटा कर लीजिए। यह बात सुनकर नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे। लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने कहा कि राहुल भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए। लोकसभा में भी अडानी के मामले में अच्छा काम किए। उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। लालू ने कहा कि भाजपा और मोदी का बहुत बुरा होगा। पता नहीं यह दो हजार का नोट क्यों बंद कर दिया। छोटा नोट यही लोग रखे हुए था अब निकाल रहा है। नरेंद्र मोदी उड़-उड़कर चंदन का लकड़ी बांट रहे हैं। अमेरिका ने गोधरा की घटना के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपने यहां आने से मना कर दिया था। अपने लोगों को भी भारत जाने से भी मना कर दिया था। देश टूट के करार पर खड़ा है। हम तो भिंडी खरीदने नहीं जाते हैं। मालूम हुआ भिंडी 60 रुपये किलो है। आटा-चावल का भाव आप सबों को मालूम होगा। इस देश में हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ते हैं। कर्नाटक में हनुमान जी ऐसा गदा मारे पीठ पर कि राहुल की पार्टी जीत गई। हनुमान जी हमारे साथ हो गए। नल-नील सब को हम जमा कर रहे हैं। इस बार तय है… गए ये लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here