विश्राम गृह के भूतल पर सो रहे सभी लोग भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग भी सुरक्षित बाहर आ गए
पेरिस। फ्रांस के विंटज़ेनहेम (France’s Wintzenheim) में दिव्यांगों के एक विश्राम गृह में आग लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई।
कोलमार शहर (Colmar city) की उप अभियोजक नथाली कीलवासेर (Nathalie Kielwasser) ने बताया कि विश्राम गृह में लगी आग के दौरान दो मंजिला इमारत के भूतल पर सो रहे सभी लोग भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग भी सुरक्षित बाहर आ गए। कुल मिलाकर 17 लोगों को निकाला गया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि आग संभवतः धीमी गति से जलने वाली लौ के कारण लगी और लकड़ी के सामान को आग की चपेट में आने में कई घंटों का समय लगा होगा। उन्होंने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और तुरंत काबू पा लिया गया। इस इमारत में दिव्यांग लोग रह रहे थे जो कि नैन्सी शहर से आए थे।