दसवीं के छात्र ने, सातवीं की छात्रा का किया था रेप, अल्ट्रासाउंड कराने पर निकली 6 माह की प्रेग्नेंट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कक्षा सात की छात्रा से 10वीं के छात्र ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इसका पता परिजनों को तब लगा जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए और छात्रा 6 महीने की प्रेगनेंट निकली।

Gopi Saini

Uttarpradesh: शाह टाइम्स। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दसवीं के छात्र ने सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। उसने छात्रा को किसी को न बताने की धमकी भी दी। छात्रा डर की वजह से खामोश रही। उसे अचानक पेट में दर्द और उल्टी हुईं। छात्रा की मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। जब डॉक्टर ने छात्रा की जांच कर बताया तो सभी के होश उड़ गए। जांच रिपोर्ट में छात्रा 6 माह की गर्भवती निकली।

जब परिजनों ने छात्रा से पूछा तो उसने सब कुछ बता दिया। पीड़िता की मां ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है।

आरोपी छात्र ने जनवरी में किया रेप

मामला सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की निवासी एक महिला ने थाना चिलकाना पर तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 7वीं क्लास में पढ़ती है। उसके पति की 22 जनवरी को मौत हो गई थी। मां ने बताया कि पिता की मौत के दो दिन बाद उनकी बेटी शाम के समय अपने घेर में जा रही थी। रास्ते में पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग छात्र ने उसे पकड़ लिया। वह उसको खाली जगह पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप की घटना को अंजाम देने के बाद छात्रा को आरोपी ने धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा।

डॉक्टर ने बताया तो उड़ गए होश

दो दिन पूर्व मंगलवार को छात्रा की तबीयत खराब हुई। उसे पेट में दर्द, उल्टी और बुखार हुआ। किशोरी की मां ने इसकी जानकारी अपनी ननद को दी। ननद के साथ बेटी को डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गई। वहां पता लगा की छात्रा 6 माह की गर्भवती है। ये सुनते ही परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने जब छात्रा से पूछताछ की तो पीड़िता ने सब कुछ बता दिया। जिसके बाद पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले किशोर के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here