बाजार की तेजी पर ब्रेक के साथ सेंसेक्स की 10 कंपनियां हरे निशान पर

मुंबई । वैश्विक स्तर (Global scale) से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण पिछले सत्र से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया और शेयर बाजार (Share Market) गिरावट में बंद हुआ बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.98 अंक उतरकर 65846.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 26.45 अंक गिरकर 19570.85 अंक पर रहा। इस दौरान हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 30377.50 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 35064.53 अंक पर रहा।

बीएसई (BSE) में कुल 3755 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1852 बढ़त में और 1757 गिरावट में रही जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई (BSE) में शामिल अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गयी जिसमें धातु 0.94 प्रतिशत, टेलीक्युनिकशंस 0.92 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.60 प्रतिशत, एनर्जी 0.32 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.29 प्रतिशत और ऑटो 0.28 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में वित्तीय सेवायें 0.44 प्रतिशत, बैंकिंग 0.33 प्रतिशत, सीडी 0.71 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 0.20 प्रतिशत शामिल है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वैश्विक पर जापान के निक्केई में 0.38 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 66048.81 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 66057.53 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 65752.63 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 65953.48 अंक की तुलना में 0.16 प्रतिशत अर्थात 106.98 अंक गिरकर 65846.50 अंक पर रहा।
सेंसेक्स (Sensex) में शामिल कंपनियों में से 10 हरे निशान में रही जबकि 20 को नुकसान उठाना पड़ा। एनएसई का निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 19627.20 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 19634.40 अंक के उच्चतम और 19533.10 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 19597.30 अंंक की तुलना में 26.45 अंक अर्थात 0.13 प्रतिशत गिरकर 19570.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 31 को नुकसन हुआ जबकि 19 लाभ कमाने में सफल रही। एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here