देहरादून,( एम. फ़हीम ‘तन्हा’ )। उत्तराखंड सरकार राज्य में इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में इन्वेस्टर समिट आयोजित करने की तैयारी इर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर समिट का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। चारोधाम यात्रा शुरू होने के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की है। दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी के गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।